types of pollution!pollution kise kahte hai in hindi!/pollution in English

Ticker

6/recent/ticker-posts

types of pollution!pollution kise kahte hai in hindi!/pollution in English

 प्रदूषण निम्न प्रकार के होते हैं 

1.वायु प्रदूषण

2.जल प्रदूषण 

3.ध्वनि प्रदूषण

4.भूमि प्रदूषण

5.प्रकाश प्रदूषण

6. रेडियोधर्मी प्रदूषण

The following are the types of pollution 

1.Air Pollution 

2.Water Pollution 

3.Noise Pollution 

4.Land Pollution 

5.Light Pollution 

6. Radioactive Pollution


1.वायु प्रदूषण हवा में ऐसे अवांछित दूषित गैस या धूल के कारणों आदि की उपस्थिति जो मानव जीव जंतु तथा प्रकृति के लिए हानिकारक हो वह वायु प्रदूषण कहलाता है। वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों की बढ़ती संख्या फैक्ट्री से निकलने वाली हानिकारक गैस मनुष्य जीव जंतु प्रकृति के लिए बहुत हानिकारक होता है। 

वायु प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत आंखों में जलन तथा इसके साथ-साथ हृदय रोग और मानसिक रोग होते हैं







1. Air pollution The presence of such unwanted contaminated gas or dust in the air, which is harmful to human beings and nature, is called air pollution. The biggest reason for air pollution is the increasing number of vehicles, the harmful gas emitted from the factory is very harmful for human and animal nature. Air pollution causes breathing problems, irritation in the eyes, as well as heart disease and mental illness.







2. पानी में दूषित पदार्थों,घातक तत्व के मिले होने के कारण पानी दूषित होता है जिसके कारण पानी पीने योग्य नहीं रहता है अगर इस पानी को पिया जाए तो स्वास्थ्य खराब हो जाता है या जिससे बीमारी भी पैदा हो सकता है।


जल प्रदूषण होने का मुख्य कारण कारखानों का पानी या अन्य अपशिष्ट पदार्थों के मिले होने के कारण जल प्रदूषण होता है जैसे:-साबुन का पानी मल मूत्र कुरा कचरा गंदगी मिले होने के कारण होता है।

जल प्रदूषण का जो प्रभाव है उससे पेट दर्द की बीमारी 

जैसे:- गैस बनना टाइफाइड होना या बुखार होना इत्यादि





2.Water gets contaminated due to the mixing of contaminants, harmful elements in water, due to which the water remains unfit for drinking. The main reason for water pollution is water pollution due to mixing of factory water or other waste materials such as: - Soap water, sewage, garbage, garbage is mixed with dirt. Abdominal pain due to the effect of water pollution For example: - gas formation, typhoid or fever etc.







3. ध्वनि की अधिक मात्रा होने के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है जिससे हमें चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं ध्वनि प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण अनेक प्रकार कि वाहन

 जैसे:- बस रेल इंजन कार मोटर का जहाज टेलीविजन जनरेटर लाउडस्पीकर का शोर है जिसके कारण ध्वनि प्रदूषण होता है 


लगातार लंबे समय तक ध्वनि प्रदूषण की वजह से सुनने की क्षमता कम होने लगती है ध्वनि के प्रभाव से मनुष्य में सिरदर्द तथा मानसिक दोष उत्पन्न हो जाते हैं जिसके कारण मनुष्य को रोगों का सामना करना पड़ता है!



3. Noise pollution occurs due to excessive amount of noise, due to which we feel irritable, the biggest reason for noise pollution is many types of vehicles. Eg:- Bus Rail Engine Car Motor Ship Television Generator There is noise of loudspeaker which causes noise pollution. Due to continuous noise pollution for a long time, the ability to hear starts decreasing.







4. भूमि में वांछित जहरीले पदार्थों और अन्य पदार्थों के विसर्जन होने के कारण भूमि प्रदूषण होता है ।मनुष्य मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ाने के लिए भूमि में रासायनिक खाद तथा कीटनाशक पदार्थ 

केेअधिक उपयोग करने से भूमि प्रदूषण होता है।  जिसके कारण विषैले पदार्थ तथा सब्जी के माध्यम से मनुष्य के शरीर में प्रवेश करते हैं जो कि मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होते हैं



4. Land pollution occurs due to the discharge of desired toxic substances and other substances in the land. Humans add chemical fertilizers and pesticides to the soil to increase the fertility of the soil. Excessive use causes land pollution. Due to which toxic substances and vegetables enter the human body, which are very harmful for human health.









5.Light pollution-यह वातावरण में मनुष्य द्वारा बनाई गई आर्टिफिशियल लाइट होती है जो अत्यधिक वादक अति जगमगाहट प्रकाश चमक होती है।

प्रकाश प्रदूषण के कारण नेत्र रोग तथा मानसिक बीमारी होती है!



5.Light pollution- It is artificial light made by man in the environment which is highly scintillating light flashes by the player. Light pollution causes eye disease and mental illness.





6. रेडियो के प्रदूषण ठोस तरल या गैस पदार्थ में जहां अनन्यास अवांछित रेडियोधर्मी का उपस्थिति रहता है उसे रेडियोधर्मी प्रदूषण कहते हैं ।

रेडियोधर्मी प्रदूषण का मुख्य कारण परमाणु विस्फोट होता है रेडियोएक्टिव पॉल्यूशन का मनुष्य, जीव जंतु और पर्यावरण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे कैंसर जैसी बीमारी उत्पन्न होता है


6.Pollution of radio In solid, liquid or gas substance, where there is presence of unwanted radioactive substances, it is called radioactive pollution. The main cause of radioactive pollution is nuclear explosion, radioactive pollution has a very bad effect on humans, animals and the environment, causing diseases like cancer.

Post a Comment

0 Comments