what is time management | time management क्या है | time management kyu jaruri hai | kharido baba

Ticker

6/recent/ticker-posts

what is time management | time management क्या है | time management kyu jaruri hai | kharido baba

what is time management

आप इस आर्टिकल मे  time management और कैसे काम करता है और क्यो जरूरी हैं और कैसे time को mange करना है ओ आसान सब्दों मे सीखेंगे  


इसको लेकर सब के दिमाग में अलग अलग विचार है। और ये एक बहुत जरुरी टॉपिक भी है। हमें अपने समय को प्रबंध करना आना ही चाहिए और ये एक ऐसा प्रबंध है जिसको आपने कर लिया तो यकीन मानिये आप अपने जीवन को भी मैनेज करना सीख जाएंगे।


Time management
यह बात सच है कि सभी के पास प्रतिदिन 24 घंटे समय होता है। इसी समय का सही उपयोग कर कोई बहुत कुछ हासिल कर लेता है, तो वही दूसरी तरफ सही से इस्तेमाल न करने के कारण कई लोगो को असफलता हाथ लगती है। इन दोनो में फर्क सिर्फ समय का उपयोग करने की समझ यानी की time management skill का होता है। अच्छे time management skill के जरिए आप अपने सभी कार्य दिए गए समय में सफलतापूर्वक समाप्त कर सकते है।

तो इस skill की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े जिसमें time management skill क्या है? और इसमें बेहतर बनने के लिए सबसे उपयोगी तरीके कौन कौन से है? इन सभी सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल को पढ़कर मिल जाएगा।

Time management skill क्यों जरूरी है? – Importance Of Time Management In Hindi

समय का सही उपयोग करना आजकल बहुत अनिवार्य है। सभी चाहते है कि वो अपने समय का उपयोग कर जिंदगी में आगे बढ़ते जाए साथ ही सफलता भी हासिल कर सके, लेकिन कई लोग time management skill के बारे में नहीं जानते है, जिसके कारण वह अपना कार्य समय पर पूरा करने में असफल होते है।


Time management skill की जरूरत अधिक इसीलिए होती है, ताकि हम समय कि कीमत समझ सके और सही उपयोग कर बेहतर से कार्य कर सके। इसके अलावा बहुत सारी study हुई है, जिसके अनुसार time management skill भी top soft skills में से एक है। साथ ही इस skill की मांग अधिक है, इसलिए कंपनी लोगो का चयन करने के दौरान इस skill को जरूर देखते है।


Time management को अछे से सीखने के लिए आप नीचे दिये गए post को पढ सकते हैं |


FAQ


सब का यही कहना था कि Time management क्या होता है

और बाते अगली post me बताऊंगा।

Post a Comment

3 Comments

बहुत बहुत अच्छा है सर जी
बहुत बहुत अच्छा है सर जी