Soft Skill क्या है? (Soft Skill In Hindi)
Soft skill एक प्रकार का non technical skill है, जिसे आप अपने कार्य में इस्तेमाल करते है।
इसमें सबसे अधिक communication skill, creativity, problem solving, time और भी अन्य तरह की skill होती है। इसके साथ ही time management और active listing जैसे महत्वपूर्ण skill भी soft skill की श्रेणी में आते है।
इसकी मांग आजकल लगभग सभी कंपनी है। अगर आप भी इस skill को सीख लेते हैं, तो आपको नौकरी पाने के अवसर अधिक मिलते हैं।
Soft Skill v/s Hard Skill
सभी job interview के दौरान कंपनी उस व्यक्ति की resume में soft skill या hard skill जरूर देखते हैं।
जब भी skill की बात आती है तो इसके दो प्रकार होते हैं पहला Hard Skill और दूसरा soft skill, तो चलिए देखते हैं दोनों skills की कुछ खासियत और जरूरी जानकारी जानने की कोशिश करते हैं।
इसे भी पढ़े – Hard Skills और Soft Skills क्या होता है ?
Hard Skill क्या है? (Hard Skill In Hindi)
सबसे पहले देखते है, hard skill के बारे में। इस skill को आप किसी training, certificate या education के जरिए सीखते है।
इस प्रकार के skills की आवश्यकता सभी क्षेत्र की नौकरियों में होती है।
Hard Skill Example In Hindi
- Network Security
- Mobile Development
- Coding languages
- Data analyzer
- Artificial Intelligence
- Blockchain Technology
Soft Skill क्या है? (Soft Skill In Hindi)
Soft Skill – दूसरी तरफ अगर हम बात करें soft skill की तो इसे सीखना Hard skill की तुलना में ज्यादा कठिन होता है,और इसके साथ ही इसमें बेहतर बनने के लिए ज्यादा समय भी लगता है।
Soft Skill Examples
- Communication Skill
- Teamwork
- Creativity
- Problem Solving
- Time Management
- Critical Thinking
Top Soft kill Learn In 2022 In Hindi
समय का सही उपयोग (Time Management)
हम सभी के पास हर दिन 24 घंटों का समय होता है चाहे कोई व्यक्ति अमीर हो या गरीब सभी को यह समय एक ही मिलता है। समय बहुत मूल्यवान है, एक बार चला गया तो वापस कभी भी लौट के नहीं आता है तो इसका सही प्रकार से उपयोग ना किया जाने पर आपको अपने काम में असफलता का सामना करना पड़ सकता है।
इसी समय का इस्तेमाल करके कोई व्यक्ति कामयाब हो जाता है तो कोई जिंदगी में असफल ही रह जाता है। टाइम मैनेजमेंट में आप यह सीखते हो कि आपको अपने कार्य की planning और उस कार्य को किस प्रकार करना है इसके संबंध में जानकारी होता है। इस प्रकार आप कम समय में ज्यादा और बेहतर तरीके से किसी भी कार्य को करने में सक्षम हो जाते हो।
इसके साथ ही टाइम मैनेजमेंट skill सही उपयोग के जरिए आप अपने करियर और जिंदगी दोनों में ही सफलता हासिल कर सकते है इस skill की जरूरत सभी कंपनी में होती है। इसके अलावा अगर आप अपने टाइम को सही प्रकार से मैनेज नहीं कर पा रहे हो यानी कि आपकी टाइम मैनेजमेंट स्किल बहुत ही खराब है तो आपका समय बहुत ही तेजी से गुजरेगा और आपको मालूम भी नहीं पड़ेगा।
बातचीत की कला (Communication skill)
आजकल बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नौकरी कर रहे हैं और उनकी खराब Communication skill के कारण उनको सफलता नहीं मिल पा रही है। आप किस प्रकार लोगों से बात करते है? आपकी बोलने की शैली किस प्रकार है? यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण skill है जो लगभग हर कंपनी की मांग होती है आपके अंदर की ये हैं तो आपको नौकरी मिलने के अवसर उन लोगों से काफी बढ़ जाती है जो इस skill के बारे में नहीं जानते हैं।
कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कौन सी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन दे रहे हो लगभग सभी में इसकी मांग बहुत अधिक होती है Communication skill के जरिए आप लोगों की बातों को सुनते हो और उनको अपनी बातें अच्छी तरह तरह से रखते हो जिससे सुनने वाले व्यक्ति को आपकी सभी बातें सही प्रकार से समझ आ सके। इस skill का सही प्रदर्शन करके आप अपने करियर में सफलता हासिल कर सकते है।
यह एक ऐसी स्किल है जिसके जरिए आप किसी से भी face to face, फोन कॉल में या फिर भीड़ में बहुत लोगों के सामने आसानी से अपनी बातों को कह सकते हो। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि स्इस skill में भी बहुत सारे skill होते हैं जिसके जरिए आप इसमें बेहतर बेहतर बनकर सही प्रकार से बातचीत कर सकते हैं।
बहुत सारी ऐसी कंपनी है जिनको हमेशा से ऐसे लोगों की तलाश होती है जिनकी कम्युनिकेशन स्किल यानी कि लोगों से बातचीत करने की कला अच्छे से आता हो। इस skill की मदद से आप कंपनी में presentation को बहुत ही आसानी से लोगों को समझा सकते हो और इसके साथ ही आप अपने के सभी सवालों के जवाब आसानी से दे सकते हैं।
इसके चार मुख्य प्रकार होते है –
- Verbal Communication Skill
- Non -Verbal Communication Skill
- Written Communication Skill
- Visual Communication Skill
Leadership Skill
Communication skill की तरह Leadership Skill की भी मांग काफी कंपनी में देखने को मिलती है, क्योंकि कंपनी लोगों में देखना चाहती है कि अगर उनके कर्मचारी के सामने कार्य से संबंधित कोई कठिनाइयां या फिर कोई फैसला ले लेना हो तो है इस प्रकार की की परिस्थितियों कैसे संभाल सकते हैं।
एक अच्छे leader की खासियत होती है कि वह लोगों से सही से बातचीत कर हर समस्याओं का हल निकाल सकें और अपने जिम्मेदारियों को सही से संभाल सके। इसके साथ ही वह लोगों को काम करने की प्रेरणा भी दे। आप किसी कंपनी में प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर या मैनेजमेंट पोजीशन के पद पर कार्य रहे हो सभी में इसकी आवश्यकता होती है। कंपनी को Leadership Skill की जरूरत इसलिए होती है क्योंकि कंपनी के लोगो को सही तरह से काम करने की जानकारी हो सके तथा उन्हें समय-समय पर प्रेरणा देने का कार्य हो जिससे वह कार्य को बेहतर ढंग से पूर्ण कर सके। जिससे कंपनी को भी बहुत फायदा हो सके।
Adaptability
Adaptability skill यह एक ऐसी स्किल है जो अगर आपके अंदर तो आप बहुत जल्दी अपने आप को किसी भी परिस्थिति के अनुसार बदलकर कार्य को कर सकते हैं।
इसकी मांग इसलिए इतनी है, क्योंकि कंपनी में चीजों का परिवर्तन लगातार समय-समय पर होता रहता है ऐसे में अगर किसी के पास स्किल है तो आप आसानी आसानी से खुद में बदलाव ला सकता है, जो कि बहुत अच्छी बात है।
Problem Solving Skill
मुश्किलें तो सभी क्षेत्रों में होती है, चाहे आप कोई नौकरी करते हो या फिर अपना कोई व्यवसाय (business) सभी मे आपको कभी न कभी मुश्किलों का सामना करना ही पड़ता है।
इसके बावजूद बहुत कम लोगों में कठिनाइयों और चुनौतियों से लड़ने का साहस होता है। ऐसे ही लोग अपनी जिंदगी में सफलता हासिल कर पाते हैं ।
इस skill की जरूरत कंपनी को इसलिए होती है क्योंकि लगातार कंपनी में अनेक कठिनाइयां समय-समय पर आती रहती है और अगर ऐसे में किसी के पास यह skill हो तो वह आसानी से इसका समाधान निकाल सकता है।
किसी भी समस्या का हल निकालने से पहले उससे संबंधित सभी जरूरी जानकारियों का होना अनिवार्य है साथ ही अपने team member और अनुभवी लोगों से बातचीत करके समझने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आप समस्या को अच्छे से समझ कर उसका समाधान निकाल सकें।
इसमें बेहतर बनाने के लिए Analytical skill, decision making skill, और अन्य तरह की स्किल की जानकारी होना जरूरी है।
Team Work
ऐसा कोई व्यक्ति जो दूसरों के साथ मिलकर बेहतर काम कर सके। कुछ ऐसे कार्य होते हैं,जिसमें टीम वर्क इस फिल्म के जरिए ही किया जा सकता है। Teamwork skill की जरूरत कंपनी में सबसे अधिक तब होती है, जब किसी बड़े project पर काम करना हो, जिसके लिए लोगों का साथ मिलकर कार्य करना आवश्यक हो जाता है।
कंपनी इस skill को नौकरी देने के दौरान आपके resume में देखती है, जिसमें वह जानना चाहती है की आप लोगों के साथ मिलकर काम करने की कला कितनी अच्छी से आती है।
सभी skill की तरह इसमें भी लगातार प्रयास से बेहतर बना जा सकता है। इसमें बेहतर बनने के लिए सबसे पहले आपको active listening के साथ अपने communication skill पर भी ध्यान देना होगा, तभी आप इसका इस्तेमाल करके team member से बातचीत कर उन्हें सभी जरूरी जानकारी समझा सके और लोगो के साथ एक बेहतर तालमेल से कार्य कर सके।
Work Ethic
सभी soft skill की तरह इस Work Ethic skill का भी होना अनिवार्य है। ये दर्शाता है कि आप अपने काम को निर्धारित समय पर अच्छे से करें।
यह soft skill जिन लोगों के अंदर होती है, वह अपने कार्य को पूरी कुशलता और मेहनत के साथ करते हैं, और उसमें बेहतर प्रदर्शन करते हैं। सभी कंपनी अपने लोगों में इस स्किल को देखते हैं ताकि उन्हें ऐसा व्यक्ति मिले जो उनकी कार्य को बेहतर ढंग से और कम समय में कर सके।
Detailed Oriented
यह एक और बेहतरीन सॉफ्ट स्किल है, जिसका हमारे कार्य में होना बहुत ही अनिवार्य है। अगर आप नौकरी करते हो या आपका कोई बिजनेस है। आपके अंदर ये skill होना चाहिए, जिससे आप किसी समस्या का हल निकाल सके।
अगर किसी के अंदर यह skill मौजूद है, तो इसके जरिए समस्या का कोई भी समस्या को समझदारी से हल किया जा सकता है।
किसी काम को ध्यानपूर्वक करना और उससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजों पर नजर रखना इस skill में आता है।
इस skill की आवश्यकता सबसे अधिक तब होती है, जब आपके सामने कोई परेशानी हो और आपको उससे बाहर निकलना हो। ऐसी परिस्थिति में यह skill बहुत उपयोगी होती है।
इस skill में आपको ध्यान से उस समस्या से जुड़ी हर चीजों को अच्छे से समझना होगा, ताकि इसका समाधान जल्द से जल्द और आसानी से निकल सके।
Creativity
Creativity एक महत्वपूर्ण सॉफ्ट स्किल की श्रेणी में आता है, जिसके जरिए आप new idea की खोज करके किसी समस्या का समाधान एक अलग तरीके से निकालने की कोशिश करते हैं। अगर आपके अंदर यह skill मौजूद है, तो आप किसी कार्य को नए नजरिए से देखते हो, और उसे एक नए तरीके से करने की कोशिश करते हो जो पहले कभी भी किसी ने नहीं किया हुआ हो।
एक creative इंसान हमेशा नए-नए Idea पर लगातार experiment करता रहता है और देखता है कि उनमें से कौन सा idea कार्य कर रहा है। वह कभी भी आसफलता (fail) से डरता नहीं है, बल्कि वह उससे सीख लेकर आगे बढ़ता रहता है। अन्य skills की तरह इसमें भी लगातार प्रयास से बेहतर बना जा सकता है।
आज आपने क्या सीखा?
मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह पोस्ट top soft skill for 2022 की जानकारी को पढ़कर कुछ नया सीखने को मिला होगा। जिसके बाद आपको बेहतर तरीके से पता चल गया होगा की कौन सा best soft skill है, जिसको सीखने पर आप सफ़लता हासिल कर सकते है।
अगर आपको इस पोस्ट top soft skill से संबंधित कोई सवाल हो तो आप comment करके पूछ सकते है। और अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले ताकि उनको भी ये जानकर प्राप्त हो सके।
इसे जरूर पढ़े – Top Demand Technical Skills 2022
0 Comments